नई दिल्ली। ब्लैक मनी को व्हाइट करने का सरकार ने एक और मौका दिया है। सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना नाम से 17 दिसंबर से एक नई स्कीम चालू करने जा रही है, जिसके तहत आप अपनी अघोषित संपत्ति की जानकारी सरकार को दे सकते हैं।
बदले में आपसे 50 प्रतिशत टैक्स और पेनल्टी लेकर, बाकी पैसा आपको वापस कर दिया जाएगा। इस तरह से आपका कालाधान सफेद हो जाएगा। यह स्कीम 31 मार्च, 2017 तक के लिए है।
राजस्व सचिव हंसमुख अधिया ने बताया कि नई स्कीम के तहत अघोषित आय का खुलासा करने वालों की सारी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। साथ ही, इसकी घोषणा करने पर आपके खिलाफ किसी तरह कानूनी कार्रवाई भी नहीं की जाएगी।
ई-मेल से दे सकते हैं ब्लैक मनी की जानकारी :
अधिया ने बताया कि आप अपने कालेधन की सूचना ईमेल के जरिए भी सरकार को दे सकते हैं। उनका कहना है कि कालेधन को सफेद करने के हर खेल पर सरकार की कड़ी निगरानी है। एक और महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि, जिस दिन आप संपत्ति घोषित करते हैं, उसके 4 साल बाद ठीक उसी दिन आपको पैसा वापस मिल जाएगा।
इसलिए दिया गया इतना लंबा वक्त :
इतना लंबा समय देने के पीछे वजह यही है कि लोग खुद से अपनी इनकम बताकर इससे जुड़ जाएं। इसमें से जो राशि मिलेगी वह गरीबों के कल्याण में इस्तेमाल होगी। हम चाहते हैं कि लोग इस योजना से जुड़ें और गरीबों के कल्याण में भागीदार बने। 31 दिसंबर के बाद जो भी डेटा मिलेगा उसका विश्लेषण किया जाएगा। उसके आधार पर लोगों को नोटिस भेजी जाएगी। हम नहीं चाहते कि लोगों पर इंस्पेक्टर राज थोपा जाए। हम नहीं चाहते कि इनकम टैक्स का अधिकारी किसी के पीछे पड़े। हम चाहते हैं कि लोग खुद से समझ जाएं।