परीक्षणों के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर चुकी ट्रेन 18 जनवरी को कॉमर्शियल यात्रा की तैयारी के वास्ते एक अन्य परीक्षण के लिए शनिवार को रात 12 बजकर 55 मिनट पर इलाहाबाद रवाना होगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य जनवरी में इस ट्रेन को रवाना किए जाने की संभावना है.
उम्मीद है कि यह ट्रेन 665 किलोमीटर की यात्रा 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से छह घंटे 20 मिनट में पूरी कर सुबह सात बजकर 20 मिनट पर पावन नगरी पहुंचेगी. यह समय उस समय से करीब दो घंटे कम है जो राजधानी एक्सप्रेस इस सफर को तय करने में लेती है. वापसी में यह ट्रेन उसी दिन दो बजे वहां से रवाना होगी और दिल्ली रात आठ बजकर 25 मिनट पर पहुंच जाएगी.
अधिकारी ने कहा कि रेलवे यह पक्का कर लेना चाहता कि जब यह ट्रेन चलने लगे तब कोई मुद्दा नहीं रहे और चाहता है कि जिस रूट पर यह ट्रेन चले, उसमें कोई दिक्कत न हो. अधिकारी ने यह भी बताया कि ट्रेन में कुछ इलेक्ट्रिक दिक्कतें हैं जिन्हें ट्रेन को चलाए जाने से पहले दूर किए जाने की जरूरते हैं.