कोलकाता। सीएसटीसी की सभी नई बसों में यात्री सुविधा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरु हो गया है। परिवहन मंत्री शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि सीएसटीसी की नई बसों में जीपीएस सिस्टम, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। पश्चिम बंगाल में सरकारी परिहवन निगम को मुख्य यातायात का साधन बनाया जाएगा। परिवहन विभाग यात्रियों की सुविधाएं व सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेगा। सरकारी बसों में सफर करने के दौरान यात्रियों को दिक्कतें हो वैसी बसें नहीं चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी बसों के तीन अलग-अलग विभागों का विलय कर एक विभाग बनाने का कोशिश जारी है। इस दिशा में काफी काम हो चुका है। एक विभाग बन जाने से परिवहन विभाग के कर्मियों सहित यात्री भी लाभान्वित होंगे।
