मुंबई। रिलायंस इंडस्टरीज समूह की कंपनी रिलायंस ब्रांड्स ने एम्सटर्डम के फैशन ‘ब्रांड स्कॉच एंड सोडा’ के नाम से स्टोर चलाने का दीर्घ विधि वृहद समझौता किया है। इस फ्रैंचाइजी समझौते के तहत रिलायंस ब्रांड्स 2017 तक भारत के प्रमुख शहरों में स्कॉच एंड सोडा के स्टोर खोलेगा।
इसके तहत वह स्कॉच एंड सोडा क पुरुष, महिला और बच्चों की श्रेणी के परिधानों को अपने हर बिक्री मंचों के माध्यम से बेचेगा। रिलायंस ब्रांड्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दर्शन मेहता ने कहा कि स्कॉच एंड सोडा उन कुछ कंपनियों में से एक है जो ब्रांड के लोगो पर जोर देने के बजाय अच्छी क्वालिटी के परिधान प्रस्तुत करने पर ध्यान देती है। वह लंबे समय से इस ब्रांड के प्रशंसक और ग्राहक रहे हैं और अब भारत के लिए इसके साथ साझेदारी करना एक अच्छा अनुभव है। स्टोर खोलने के अलावा कंपनी इस ब्रांड की बिक्री ई-वाणिज्य, यात्रा वाणिज्य और मल्टी ब्रांड स्टोर के माध्यम से भी करेगी। अभी स्कॉच एंड सोडा के विश्वभर में 160 से ज्यादा स्टोर हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal