रियो डि जेनेरो । रियो ओलंपिक की निशानेबाजी इवेंट में भारत के लिए अभिनव बिंद्रा सोमवार को भारतीय खेमे में राहत लेकर आए. अपनी पसंदीदा 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में बिंद्रा ने फाइनल में स्थान बना लिया है जबकि उनके सहयोगी और लंदन ओलंपिक के ब्रांज मेडलिस्ट गगन नारंग मुकाबले से बाहर हो गए. बिंद्रा ने सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया जबकि गगन निराशाजनक 23वें स्थान पर रहे. मुकाबले के छह राउंड में हर शूटर को 10-10 शॉट लगाने थे और 50 शूटर्स में से आठ फाइनल राउंड में स्थान बनाने में कामयाब रहे. रविवार को भी भारतीयों के लिए तब खुश होने का मौका आया जब जिम्नास्ट दीपा कर्मकार ने वॉल्ट के फाइनल में जगह पक्की कर ली.बिंद्रा ने कुल 625.7 अंक अपने खाते में डाले. दूसरी ओर, गगन नारंग सिर्फ 621.7 अंक ही हासिल कर सके. नारंग ने छह सीरीज में 105.3, 104.5, 102.1, 103.4, 101.6 और 104.8 अकं हासिल किए. बिंद्रा ने इससे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 104.3, 104.4, 105,9, 103.8, 102.1 और 105.2 अंक बनाए. इटली के निकोलो कैम्प्रीयानी 630.2 अंकों के साथ पहले और ब्लादिमीर मासलेनीकोव 629.0 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal