गोण्डा। जनपद गोण्डा के थाना कटरा बाजार क्षेत्र में एक बैंक मैनेजर से अज्ञात बदमाशों ने तमंचा सटाकर 09 लाख रूपये की लूट की और फरार हो गये। जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह के समय इलाहाबाद बैंक के कटुआ नाला शाखा के मैनेजर पंकज कुमार द्विवेदी अपने ही बैंक के करर्नैलगंज शाखा से 09 लाख रूपये लेकर आ रहे थे। थाना कटरा बाजार क्षेत्रान्तर्गत गांव रायपुर के पास मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करते हुये रोक लिया और इस दौरान उन्होंने तमंचा दिखाकर बैंक मैनेजर से रूपयो से भरा थैला लूट लिया। घटना की सूचना मिलते ही कटरा बाजार पुलिस ने मौका मुआयना किया और धारा 392 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुये बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने मामलें में बैंक मैनेजर से भी पूछताछ की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal