Saturday , January 4 2025

अमरीका का ब्लैकलिस्टेड ‘जासूस’ पाक में गिरफ्तार

amइस्लामाबाद: ब्लैकलिस्टेड अमरीकी नागरिक को यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने के कुछ समय बाद गिरफ्तार कर लिया गया । हालांकि गिरफ्तारी से पहले आव्रजन अधिकारियों ने उसे प्रवेश की मंजूरी दे दी थी । जासूसी के आरोप में निर्वासित किए जाने के बाद मैथ्यू क्रैग बैरेट के पाकिस्तान में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था । कल सुबह जब मैथ्यू बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचा तो उसे आव्रजन अधिकारियों ने प्रवेश की मंजूरी दे दी । गृहमंत्रालय की आेर से जारी एक बयान में कहा गया कि जब यह बात गृहमंत्री निसार अली खान की जानकारी में आई तो उन्होंने मैथ्यू को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए और हवाईअड्डे पर तैनात आव्रजन अधिकारियों को निलंबित कर दिया । बयान में कहा गया कि मैथ्यू को संघीय जांच एजेंसी और पुलिस अधिकारियों ने इस्लामाबाद के एक गेस्ट हाउस पर संयुक्त रूप से छापेमारी करके गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आव्रजन नियमों का उल्लंघन करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई । द डॉन की खबर के अनुसार, गृहमंत्री ने उन परिस्थितियों की जांच के आदेश दिए हैं, जिनके अंतर्गत मैथ्यू को पाकिस्तानी वीजा दिया गया । पुलिस के सूत्रों ने कहा कि एफआईए के दो आव्रजन अधिकारियों- सब-इंस्पेक्टर राजा आसिफ और उनके बेटे एहतेशामुल हक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । एहतेशाम को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके पिता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । मंत्री ने एफआईए के सहायक निदेशक को पहले ही निलंबित कर दिया है ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com