मॉस्को। अमरीका द्वारा सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के सैन्य ठिकानों पर किए गए मिसाइल हमले की रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने निंदा की है। पुतिन ने अमरीकी सरकार द्वारा किए गए इन हमलों को ‘गैरकानूनी’ बताया है।
बता दें कि रूस सीरिया में असद सरकार को सैन्य समर्थन दे रहा है। इस हमले के बाद से ही दुनिया की नजरें रूस पर टिकी थीं। रूस और ट्रंप के बीच की कथित नजदीकियों के मद्देनजर अमरीकी कार्रवाई के बाद पुतिन की प्रतिक्रिया पर सबकी नजरें थीं।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने अमरीकी मिसाइल हमले पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि पुतिन सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के पक्के सहयोगी हैं। ऐसे में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा सीरियन सेना के ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों से रूस बेहद नाखुश है।
दिमित्री ने कहा,’पुतिन का मानना है कि सीरिया पर अमरीका द्वारा किया गया हमला एक संप्रभु देश के खिलाफ दिखाई गई उसकी आक्रामकता है। यह अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ है और असद पर लगाए गए आरोप भी बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं।’
इस हमले की पृष्ठभूमि में दोनों देशों के बीच टकराव पैदा होने के विषय पर बोलते हुए दिमित्री ने कहा, ‘वॉशिंगटन का यह कदम अमरीका-रूस के संबंधों को काफी गंभीर नुकसान पहुंचाएगा।’
उन्होंने यह भी कहा कि अमरीका सहित कई पश्चिमी देश असद सरकार पर रसायनिक हथियार इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन यह सच नहीं है।