Friday , January 3 2025

अमेरिका का नया पोलिंग सर्वे, फिर बराक ओबामा की 52 फीसदी लोग चाहते है वापसी

वॉशिंगटन । डॉनल्ड ट्रंप को अभी अमेरिका का राष्ट्रपति बने दो सप्ताह ही हुए हैं लेकिन ज्यादातर अमेरिकी एक बार फिर बराक ओबमा को राष्ट्रपति के तौर पर वापसी चाहते हैं।

पब्लिक पॉलिसी पोलिंग के एक नए सर्वे के अनुसार अमेरिका के ज्यादातर लोगों का मानना है कि ट्रंप को उनके ऑफिस से हटाया जाए।

पोल के अनुसार 52 फीसदी लोग फिर से ओबामा को राष्ट्रपति के तौर पर देखना चाहते हैं वहीं, 43 प्रतिशत लोग ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से खुश हैं।

पब्लिक पॉलिसी पोलिंग के अध्यक्ष डीन डेबनैम ने कहा, ‘आमतौर पर कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपति बनने के बाद कुछ समय बाद तक मजबूत स्थिति में रहता है। लेकिन ट्रंप की स्थिति इतर है। वोटर्स अब उनके खिलाफ महाभियोग लाने की बात कर रहे हैं और पोल में ज्यादातर वोटर ओबामा को राष्ट्रपति देखना चाहते हैं।’

पोल के अनुसार 40 फीसदी वोटर ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लगाने की बात कर रहे हैं। पिछले सप्ताह किए गए पोल में 35 प्रतिशत लोग ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की बात कर रहे थे।

48 प्रतिशत वोटरों ने ट्रंप के महाभियोग के खिलाफ वोट किया है। ट्रंप द्वारा पिछले सप्ताह 7 मुस्लिम देशों पर बैन के एग्जिक्युटिव आदेश पर भी लोगों की राय अलग-अलग है। 47 प्रतिशत लोग ट्रंप के फैसले का समर्थन कर रहे हैं जबकि 49 फीसदी लोग इस निर्णय के विरोध में है।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com