Friday , January 3 2025

अमेरिका के ट्रम्प प्रशासन ने वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी PDVSA पर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिए

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर विपक्ष को सत्ता सौंपने का दबाव बनाने के लिए एक अहम आर्थिक कदम उठाते हुए अमेरिका के ट्रम्प प्रशासन ने वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए पर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिए. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन और वित्त मंत्री स्टीवन मनुचिन ने कंपनी के खिलाफ कदम उठाने की घोषणा की. इसका लक्ष्य मादुरो के विपक्ष के नेता जुआन गुइडो को मजबूती देना भी है, जिन्हें अमेरिकी प्रशासन ने वेनेजुएला के वैध नेता के रूप में पिछले सप्ताह मान्यता दी थी.

इस प्रतिबंध के तहत अमेरिकी अधिकार क्षेत्र में कंपनी की सम्पत्तियों को फ्रीज कर दिया जाएगा और कोई भी अमेरिकी इस कंपनी के साथ किसी भी प्रकार का व्यापार नहीं कर पाएगा. मनुचिन ने कहा, ‘‘अमेरिका वेनेजुएला के त्रासदीपूर्ण पतन के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाब देह बना रहा है और वह अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गुइडो, नेशनल असेम्बली और वेनेजुएला के लोगों को समर्थन देने के लिए राजनयिक एवं आर्थिक उपकरणों का पूरा इस्तेमाल करेगा.’’ इस बीच, मादुरो ने पीडीवीएसए के खिलाफ प्रतिबंध के मद्देनजर अमेरिका को उचित जवाब देने का संकल्प लिया है.

मादुरो ने सोमवार को सरकारी टेलीविजन चैनल पर कहा, ‘‘मैंने पीडीवीएसए के प्रमुख को विशेष निर्देश दिए हैं कि वह अमेरिका में और अंतरराष्ट्रीय अदालतों में राजनीतिक एवं कानूनी कदम उठाए ताकि सिटगो की संपत्ति और पूंजी को सुरक्षित रखा जा सके.’’ बोल्टन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम वेनेजुएला की सेना और सुरक्षा बलों से भी अपील करते हैं कि वे सत्ता के लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक हस्तांतरण को स्वीकार करें.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या ट्रम्प वेनेजुएला के मामले में अमेरिकी सेना को संलिप्त करने पर विचार करेंगे, बोल्टन ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.’’ 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com