अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षा मुख्यालय पेंटागन को ‘नया अमेरिकी स्पेस फोर्स’ तैयार करने का आदेश दिया. अमेरिकी सेना की यह छठा ब्रांच होगा और अंतरिक्ष में अमेरिकी दबदबे को सुनिश्चित करेगा.
ट्रंप ने कहा, ‘‘मैंने रक्षा विभाग और पेंटागन को सैन्य बलों की छठे ब्रांच के तौर पर स्पेस फोर्स तैयार करने की आवश्यक प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास एयर फोर्स है, लेकिन हम अलग स्पेस फोर्स का गठन करने के लिए बढ़ रहे हैं.’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘अमेरिका की रक्षा की बात आती है तो अंतरिक्ष में अमेरिकी मौजूदगी ही काफी नहीं है, अंतरिक्ष में हमारा दबदबा भी होना चाहिए.’’ स्पेस फोर्स या अंतरिक्ष बल की भूमिका के बारे में अभी विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया गया है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal