शुक्रवार को अमेरिकी संसद ने उनकी नियुक्ति के प्रारंभिक प्रस्ताव को मामूली अंतर से स्वीकृति दे दी।वैसे कैवेनॉग अपने नाम की घोषणा के बाद से ही यौन शोषण के कई आरोपों से जूझ रहे हैं। उन पर तीन महिलाओं ने 35 से 40 साल पहले यौन शोषण करने के आरोप लगाए हैं। कैवेनॉग की नियुक्ति से संबंधित प्रस्ताव के समर्थन में 51 वोट पड़े जबकि विरोध में 49 वोट पड़े।
सीनेट में सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है। सदन के रुख से साफ हो गया है कि मतभेद कितने ही हों, रिपब्लिकन पार्टी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ खड़ी है। कैवेनॉग की नियुक्ति को लेकर जिस तरह का विरोध हो रहा है उससे पार्टी का समर्थन मिलने से ट्रंप निश्चित तौर पर मजबूत हुए हैं।
नियुक्ति को लेकर संसद में अंतिम मतदान शनिवार को होगा। संसद की स्वीकृति मिलने के बाद फेडरल अपील कोर्ट में न्यायाधीश कैवेनॉग पूरे जीवन के लिए सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बन जाएंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal