Thursday , January 9 2025

अमेरिका युनिवर्सिटी से सम्मानित हुए सिद्धार्थनगर के होम्योपैथी शोधकर्ता

whatsapp-image-2016-09-20-at-10-12-01-amसिद्धार्थनगर। कई अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त डा. भास्कर शर्मा से कौन नहीं परिचित है। विश्व के कई प्रतिष्ठित संस्थानों से प्राप्त सम्मान से इस बात की पुष्टि होती है और जब अमेरिका की कोई प्रतिष्ठित युनिवर्सिटी डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करे तो निश्चय ही उस मेधावी के खास होने की स्वीकृति मिल जाती है।

इण्डिया इन्टरनेशनल सेन्टर नई दिल्ली में अमेरिका की प्रसिद्ध विक्टोरिया ग्लोबल युनिवर्सिटी द्वारा सिद्धार्थनगर जनपद के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डा. भास्कर शर्मा को होम्योपैथ चिकित्सा के क्षेत्र में डाक्टरेट की उपाधि से डा. जगन्नाथ पटनायक वाइस चांसलर कलिंगा युनिवर्सिटी, डा. पी. कनियाप्पन पूर्व वाइस चांसलर अलगप्पा युनिवर्सिटी व डा.अभिराम कुलफ्रेस्ट डायरेक्टर ग्लोबल युनिवर्सिटी यू.एस. ने नवाजा है। विश्वविद्यालय  यह सम्मान डा.भास्कर को उनके द्वारा होम्योपैथी में किये जा रहे शोध कार्यों के लिये दिया। विश्विद्यालय  रजिस्ट्रार ने उपाधि देते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल जैसे अति पिछड़े जनपद से होते हुये भी डा. भास्कर शर्मा ने होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का प्रचार प्रसार एवं विकास किया है। यह पूरे विश्व के लिये उदाहरण योग्य है। होम्योपैथी के लिये इनका संकल्प, त्याग और समर्पण निश्चय ही विधा को कई ऊंचाई प्रदान करेगा। इसी को मद्देनजर रखते हुये विश्विद्यालय की कार्य समिति ने डाक्टरेट की मानद उपाधि देने का प्रस्ताव किया और जिसे प्रदान करते हुये विश्विद्यालय परिवार गौरवन्वित महसूस करता है। डा. भास्कर शर्मा के सम्मान पाने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है। अमेरिका में सिद्धार्थनगर के लाल डा. भास्कर शर्मा के नाम की गूंज पर डा. राकेश  मिश्र छत्तीसगढ़, डा. अनिल कुमार गुप्ता,डा. गुलाब सिंह, डा. मनोज शर्मा, डा. चन्देश्वर यादव, डा. निसार अहमद खाँ संरक्षक शर्मा चेरीटेवल एण्ड बेलफेयर ट्रस्ट इटवा, कृष्णलाल यादव, मास्टर सुशील कुमार, बिलाल अहमद, कृष्ण कान्त चैरसिया, हरिहर सिंह पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती राजमती देवी इंटर कालेज खुनियांव, मलिक इकबाल युसुफ, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद् हरीराम विश्वकर्मा, सन्तोष कुमार मौर्य, महेश मौर्य आदि लोगों ने बधाई दी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com