Thursday , January 9 2025

‘अम्मा’ से सीखा है ‘ईश्वर के प्रति भक्ति और गरीबों के प्रति समर्पण’ : पीएम मोदी

innr_devi_2803

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को माता अमृतानंदमयी, जो कि दुनिया भर में ‘अम्मा’ नाम से मशहूर हैं, उनके 63वां जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि उन्होंने स्वयं ‘अम्मा’ से ईश्वर के प्रति भक्ति और गरीबों के प्रति समर्पण सीखा है। इसके साथ ही मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान में अम्मा के योगदान की जमकर प्रशंसा की।

वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से दी शुभकामान –

वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इस शुभ दिन पर मैं अम्मा की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। वह लाखों भक्तों के लिए प्रेरणा है। यही नहीं वह लोगों के लिए कई भक्तों के लिए जीवन का पर्याय बन गई हैं। एक वास्तविक मां की तरह प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अपने भक्तों का ख्याल रखती हैं”।

 भाग्यशाली हूं मैं जो अम्मा का प्यार मिलता रहा –

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अम्मा का आशीर्वाद और बिना शर्त प्यार प्राप्त मिलता रहा है। तीन साल पहले मुझे अमृतापुरी में अम्मा के 60वें जन्मदिवस समारोह में हिस्सा लेने का मौका मिला। हालांकि की आज भले ही मैं वहां समारोह में हिस्सा लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से मौजूद नहीं हूं लेकिन प्रौद्योगिकी के माध्यम से उन्हे बधाई देने के लिए सक्षम होने के लिए खुश हूँ। मैं अभी केरल से आया हूं और वहां के लोगों से मिले प्यार से मैं भावविभोर हो गया”।

15,000 शौचालयों का किया गया है निर्माण –

उन्होंने कहा, “अम्मा द्वारा बनवाए जा रहे शौचालयों ने केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है। अम्मा ने केरल में साफ-सफाई के लिए एक सौ करोड़ रूपए का दान देने का वादा किया है। इससे गरीबों के लिए 15,000 शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। आज मुझे बताया गया है कि पूरे राज्य में अम्मा के आश्रम ने 2,000 शौचालयों का निर्माण पूरा कर लिया है। यह तो केवल एक ही उदाहरण है। इसके अलावा अम्मा ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय काम किया है। एक सास पहले अम्मा ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत एक सौ करोड़ रुपये का दान दिया था”। अंत में मैं इस समारोह  शामिल होने का अवसर देने के लिए धन्यवाद व्यक्त करना चाहता हूं”।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com