सोल/नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ी परूपल्ली कश्यप ने कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में जगह बना ली है। कश्यप ने अपने पुरूष एकल क्वालिफाइंग मैचों में कोरिया के को गियुंग बो को तीन गेमों तक चले एक घंटे के संघर्ष में 15-21 23-21 21-19 से हराया। इस मैच में पहला गेम हारने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीते। दूसरे क्वालिफाइंग मैच में भी कश्यप को तीन गेमों तक कड़ा संघर्ष करना पड़ा और 55 मिनट बाद उन्होंने थाईलैंड के पन्नावित थोंगूनम को 15-21 21-16 21-15 से हराया। इस मैच में भी भारतीय खिलाड़ी पहला गेम 15-21 से हारे। मुख्य ड्रा में पहुंचे कश्यप के सामने बुधवार को चौथी सीड चीन के तियान हुवेई की कठिन चुनौती रहेगी।