न्यूयॉर्क । भारत और पाकिस्तान के मसले को पढ़ते देख आखिरकार अमेरिका को भी अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ी। अमेरिका ने कहा है कि केवल बयानों से ही काम नहीं चलेगा । दोनों देशों के बीच विवाद का हल निकाला जाना चाहिए। यूएन जनरल असेंबली में सुषमा की पाक को नसीहत देने के बाद अमेरिका ने पाक को खरी-खरी दी कि पाक को सभी आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई करने की जरूरत है। इसमें ऐसे संगठन भी शामिल हैं जो पड़ासी देशों को निशाना बनाते हैं।
दरअसल जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए हमले में साफतौर पर पाकिस्तान प्रेरित आतंकियों के शामिल होने की बात सामने आई है। इस मामले में सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की ओर मित्रता का हाथ बढ़ाया था। उन्होंने दो वर्ष में ही इस मित्रता को नहीं माना और भारत की धरती पर आतंकवाद धकेला। गौरतलब हो कि अमेरिका की ओर से यह बयान जम्मू -कश्मीर के उरी में 18 सितम्बर को सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र आया जिसमें भारत को अपने 18 जवान गवाने पड़े थे।