अरुणाचल प्रदेश। असम राइफल्स का एक और जवान शहीद, 8 अभी जख्मी हालत मेंअरुणाचल प्रदेश में असम राइफल्स पर हमला हुआ है।
अरुणाचल प्रदेश में असम राइफल्स का एक और जवान शहीद हो गया है। वह शनिवार (3 दिसंबर) को अरुणाचल प्रदेश के खौंसा में हुए हमले में जख्मी हुआ था।
कल हुए हमले में कुल 9 जवान जख्मी थे और एक कल ही शहीद हो गया था। रक्षा अधिकारी ने बताया था कि आतंकियों ने लोंगडिंग जिले में वाका के पास असम राइफल के दस्ते पर हमला किया था।
डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल चरनतजीत कंवर ने शनिवार को बताया था कि आतंकियों ने 16 असम राइफल्स के दस्ते पर दोपहर पौने दो बजे के करीब हमला किया। हालांकि उन्होंने अभी तक किसी शहीद का नाम नहीं बताया है।
हमले के पीछे किस ग्रुप का नाम है यह भी नहीं बताया गया है। अपुष्ट खबरों के अनुसार हमले के पीछे एनएससीएन(के) और उल्फा का हाथ है।