लंदन । हिंदू फोरम ऑफ ब्रिटेन (एचएफबी) ने बैंक ऑफ इंग्लैंड से पांच पाउंड के नए नोट को प्रचलन से बाहर करने का आग्रह किया है क्योंकि इसमें पशु वसा का इस्तेमाल किया गया है।
एचएफबी ने कहा कि वह इस बात से सहमत है कि यह कदम दुर्भावना के कारण नहीं उठाया गया था बल्कि अनभिग्यता के कारण ऐसा हुआ।
एचएफबी के आध्यात्मिक आयुक्त और ब्रिटेन के इस्कॉन मंदिर के निदेशक श्री गौरीदास ने पशुओं को अनावश्यक नुकसान पहुंचाते हुए नोट बनाने को विरोधीभासी बताया।
संगठन लोगों से नोट को वापस लेने के लिए याचिका पर हस्ताक्षर करने का आग्रह कर रहा है क्योंकि शाकाहारी लोग चर्बी (पशु के वसा) के इस्तेमाल को लेकर आक्रोश का इजहार कर रहे हैं। इस सप्ताह एक ट्विटर पोस्ट के जरिये इस बात का खुलासा हुआ था।
बैंक नोट से चर्बी हटाइए शीर्षक याचिका पर करीब 1,26,000 लोगों ने हस्ताक्षर किया है और 1,50,000 हिट होने के बाद इसे बैंक ऑफ इंग्लैंड को सौंप दिया जाएगा। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के तस्वीर वाले नये नोट इस साल सितंबर में चलन में आए थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal