कोलकाता। पश्चिम बंगाल से भी एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एटीएम की लाइन में लगे एक शख्स को दिल का दौरा पड़ गया।
लाइन में लगे बाक़ी लोगों ने उसकी मदद सिर्फ इसलिए नहीं की क्योंकि इसके लिए उन्हें लाइन में अपनी जगह छोड़नी पड़ती। इस शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौके पर ही मौत हो गई।
ये घटना कोलकाता से 60 किमी दूर बैंडेल में शनिवार सुबह की है। मृत 53 वर्षीय शख्स का नाम कलोल रे चौधरी है जो राज्य सरकार के कर्मचारी थे। बता दें कि कलोल कूचबिहार में लैंड रेवेन्यू ऑफिस में काम करते थे।
दिल का दौरा पड़ने के बाद कलोल एटीएम के नजदीक 30 मिनट तक दर्द से तड़पते रहे। जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, उनकी मौत हो चुकी थी।
उनके परिवार ने मौके पर मौजूद लोगों पर अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि कलोल बच जाते अगर उन्हें वक्त पर अस्पताल पहुंचाया गया होता। सीएम ममता बनर्जी ने इस घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए पूछा कि क्या ‘मोदी बाबू’ यह सब देख पा रहे हैं?
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal