Wednesday , January 1 2025

अरूणाचल में बागी विधायकों ने लगाई अयोग्यता के खिलाफ याचिका

नई दिल्ली :

nabam-rebia_579050cbbd81cअरूणाचल प्रदेश में यूं तो राजनीतिक संकट नए मुख्यमंत्री के निर्वाचित होते ही समाप्त हो गया है लेकिन राजनीतिक गतिरोध की आग से उपजी चिंगारी को फिर हवा देने का प्रयास किया जा रहा है। दरअसल अरूणाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष नबाम रेबिया ने उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक निर्णय में विधानसभा अध्यक्ष के अधिकार से जुड़े भाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मांग की कि शीर्ष न्यायालय द्वारा इस मामले पर ध्यान दिया जाए।

राज्य में कांग्रेस सरकार की बहाली के निर्णय की समीक्षा भी की गई। मिली जानकारी के अनुसार अरूणाचल प्रदेश में किए गए राजनीतिक निर्णय के आधार पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा सहित करीब 9 बागी कांग्रेस विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उन्हें अयोग्य ठहराने पर स्थगन के प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तराखंड के बागियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेता नेता हैं। दरअसल इस मामले में न्यायालय में विरोधियों ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उन्हें अयोग्य ठहराने और सदस्यता रद्द करने के निर्णय को चुनौती दी है और स्थगन आदेश लगाने की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी की अपील को लेकर अर्जी दी गई है। रेबिया में समीक्षा अर्जी में दिए गए निर्णय के 175 वें पैरा में रिकाॅर्ड के निष्कर्ष को चुनौती भी दी गई है। संविधान के अनुच्छेद 179 सी के अंतर्गत विधानसभा अध्यक्ष के अधिकार को लेकर चर्चा की गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com