इस बार अर्जुन की एंट्री काफी खास होने वाली है. अर्जुन कपूर पहली बार अपनी सौतेली बहन जाह्नवी कपूर के साथ इस शो पर दिल के राज खोलते नजर आएंगे. शुक्रवार को भाई-बहन की इस जोड़ी ने करण जौहर के शो के नए सीजन के लिए शूटिंग की है. इस शूटिंग के कुछ फोटो अर्जुन, जाह्नवी और करण तीनों ने ही शेयर किए हैं.
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के बाद से ही फिल्मेकर बोनी कपूर का परिवार अब अक्सर साथ ही नजर आता है. जाह्नवी और खुशी श्रीदेवी की बेटियां हैं, जबकि अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर, बोनी कपूर की पहली पत्नी के बच्चे हैं. लंबे समय तक इन सभी को साथ नहीं देखा गया, लेकिन श्रीदेवी के निधन के बाद से ही बोनी कपूर के सभी बच्चे कई मौकों पर एक साथ नजर आते हैं.
अर्जुन कपूर ने जाह्नवी के साथ अपने कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस सारे हंगामे के बीच मेरे लिए सबसे अहम है.. एक रिमाइंडर कि मेरे लिए सबसे ज्यादा अहम क्या है.. परिवार. शुक्रिया करण जौहर हमें बुलाने के लिए. और तुम जानते हो मैं दोबारा जरूर लौटुंगा.’
जाह्नवी के लिए यह पहला मौका
वैसे तो करण के इस शो पर अर्जुन पहले भी कई बार नजर आ चुके हैं, लेकिन जाह्नवी के लिए यह पहला मौका होगा. वहीं, अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि अर्जुन और जाह्नवी के अलावा शो पर अंशुला, खुशी और बोनी कपूर भी शामिल होंगे या नहीं. बता दें कि करण जौहर का यह प्रसिद्ध शो ‘कॉफी विद करण’ का छठां सीजन 21 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal