Friday , January 3 2025

अर्जुन तेंदुलकर के सलेक्शन पर बोले सौरव गांगुली- खेलते हुए तो नहीं देखा, लेकिन…

भारतीय टीम के खिलाड़ियों की सूची में अब फिर ‘तेंदुलकर’ उपनाम शामिल हो जाएगा क्योंकि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को श्रीलंका के खिलाफ चार दिवसीय दो मुकाबलों के लिए अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है. 18 वर्षीय अर्जुन बायें हाथ का तेज गेंदबाज है और निचले मध्यक्रम में उपयोगी बल्लेबाज भी है. उसकी लंबाई छह फीट एक इंच है. बेंगलुरु में भारत अंडर-19 की दो टीमें घोषित की गई जिनकी अगुवाई अनुज रावत और आर्यन जुयाल करेंगे. बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सुब्रतो बनर्जी के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग की है जो तेंदुलकर के करीबी मित्र हैं. वह बीसीसीआई द्वारा धर्मशाला में आयोजित तेज गेंदबाजों के शिविर में भी शामिल थे. 

जब सौरव गांगुली से अर्जुन तेंदुलकर के अंडर-19 टीम में चुने जाने पर सवाल पूछा तो उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दीं. सौरव गांगुली ने कहा कि उन्होंने अब तक अर्जुन को खेलते हुए नहीं देखा है. उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें (अर्जुन) खेलते नहीं देखा है लेकिन उम्मीद है कि वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’

सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे के भारत की अंडर-19 टीम में जगह बनाने पर खुशी जाहिर की. सीनियर तेंदुलकर ने कहा, ‘‘हम अर्जुन के भारत की अंडर-19 टीम में चुने जाने से खुश हैं. उसके क्रिकेट करियर की यह अहम उपलब्धि है. अंजलि (तेंदुलकर) और मैं हमेशा अर्जुन की पसंद का समर्थन करेंगे और उसकी सफलता की प्रार्थना करेंगे.’’ 

बता दें कि अर्जुन के कूच बिहार ट्रॉफी (राष्ट्रीय अंडर-19) के पांच मैचों में 18 विकेट हैं और वह सत्र में विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में 43वें स्थान पर हैं. उसने मध्य प्रदेश के खिलाफ पांच विकेट (95 रन देकर पांच विकेट) चटकाए थे.

 

उना में पश्चिम और दक्षिण क्षेत्र के बीच क्षेत्रीय अंडर-19 मैच में अर्जुन ने 37 रन देकर चार विकेट हासिल किये थे जिसमें एक स्पैल में तीन विकेट शामिल थे. उन्होंने कहा, ‘‘काफी लोगों को नहीं पता कि अंडर-19 क्षेत्रीय मुकाबले उना में हो रहे हैं और अर्जुन ने वहां काफी अच्छा प्रदर्शन किया है

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com