बांग्लादेश की टीम ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर महिला एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत को 3 विकेट से मत दे दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 113 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश को दिया जिसे निगर सुल्ताना 27 और रुमाना अहमद के 23 रन की उपयोगी पारियों के सहारे बेहद रोमांचक मैच में अंतिम गेंद पर 2 रन बनाकर पूरा किया. जिसके बाद भारत की तरफ से पूनम यादव के लिए 4 विकेट का चमकीला प्रदर्शन फीका पड़ गया .
भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 56 रन बनाकर ख़राब शुरुआत के बावजूद टीम को सँभालने का काम भी किया जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (7) एवं मिताली राज (11) सस्ते में आउट हो गई थी. भारत ने पुरे मैच में नियमित अतंराल पर विकेट गवाए और वह कुल 112 रन ही बना सका. जावाभि पारी में बांग्लादेश का हाल भी कुछ यु ही रहा मगर अंत में एक गेंद पर दो रन लेकर जीत का सहरा बांग्लादेश के सर पर बंधा
बांग्लादेश की ओर से खादिजा तुल कुबरा और रूमाना अहमद ने दो-दो विकेट लिए जबकि सलमा खातून एवं जहांआरा आलम को एक-एक चटकाते हुए भारतीय कप्तान के पचास रनो पर पानी फेर दिया .
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal