आगर-मालवा। सुसनेर में त्रिमूर्ति जैन मंदिर से चोर अष्टधातु की 14 मूर्ति सहित जेवर भी चोरी करके ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस जांच करने के लिए पहुंची और मंदिर को सील कर दिया। जांच के लिए डॉग स्कॉड भी बुलाया गया है। घटना के जैन समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया है, उन्होंने बाजार बंद कर दिए हैं। बंद कराने के लिए समाजजनों ने सड़कों पर उतरकर रैली निकाली।
घटना की सूचना उस वक्त लगी जब सुबह मंदिर का दरवाजा टूटा मिला, अंदर जाकर देखा गया तो भगवान की मूर्तियां और आभूषण सभी गायब थे। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जब तक बड़ी संख्या में समाजजन मंदिर में एकत्रित हो गए और सभी ने बंद का आव्हान कर दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal