भोपाल।प्रदेश के ढाई लाख अध्यापकों को सितंबर के वेतन से छठे वेतनमान का लाभ मिल सकता है। स्कूल शिक्षा विभाग वेतन गणना पत्रक का परीक्षण कर रहा है। इसके अगस्त में जारी होने की उम्मीद है। अध्यापक अप्रैल से इस वेतनमान का इंतजार कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा और 5 जनवरी को कैबिनेट से निर्णय होने के बाद भी अध्यापकों को छठा वेतनमान नहीं मिल पा रहा है। कैबिनेट ने जनवरी-16 से वेतनमान देने का निर्णय लिया था। अध्यापकों को अप्रैल पेड मई के वेतन से राशि जोड़कर दी जाना थी, लेकिन गणना पत्रक जारी करने में देरी और फिर पत्रक में विसंगति के कारण उन्हें अब तक वेतनमान नहीं मिला है। इस मांग को लेकर अध्यापक हाल ही में राजधानी में धरना भी दे चुके हैं।
उधर, राज्य ओपन बोर्ड में बुधवार को विभाग के मंत्री विजय श्ााह के साथ हुई बैठक में अध्यापकों को मांगें जल्द पूरी करने का भरोसा दिलाया गया है। वैसे तो 25 जुलाई को विभाग के आला अफसरों और अध्यापक नेताओं को एक साथ बैठाकर सामंजस्य बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन 25 को विधानसभा में स्कूल शिक्षा विभाग पर चर्चा होने के कारण बैठक टल भी सकती है। सूत्र बताते हैं कि स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर खुद गणना पत्रक को सुधार रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग से सुधार कराने को कहा था।
उल्लेखनीय है कि कैबिनेट के निर्णय पर 31 मई को वेतन गणना पत्रक जारी किया। जिसमें विसंगति को लेकर अध्यापकों को नाराजी खुलकर सामने आई। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने 7 जून को गणना पत्रक स्थगित कर दिया और वित्त विभाग को विसंगति रहित गणना पत्रक तैयार करने को कहा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal