नलबाड़ी। निचले असम के नलबाड़ी जिलांतर्गत गणेश मंदिर चौक इलाके से सेना व पुलिस ने नियमित तलाशी अभियान के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन एनडीएफबी (संगबिजीत गुट) के एक खूंखार आतंकी को धर दबोचा। नलबाड़ी पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।गिरफ्तार आतंकी की पहचान बोड़ोलैंड बोड़ो के रूप में की गई है। उसके पास से एक 7.65 बोर की पिस्तौल, चार राउंड जीवित कारतूस और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।नलबाड़ी पुलिस ने बताया है कि आज सोमवार की सुबह कोकराझार से गुवाहाटी जा रही बस को गणेश मंदिर चौक इलाके में तलाशी के लिए रोका गया। सेना व पुलिस की संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान बस में बैठे आतंकी बोड़ोलैंड बोड़ो को गिरफ्तार कर लिया गया।उल्लेखनीय है कि कोकराझार जिला शहर में बीते शुक्रवार को एनडीएफबी (संगबिजीत गुट) ने ग्रेनेड विस्फोट और गोलीबारी कर 14 निरीह लोगों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से निचले असम में सुरक्षा बलों ने एनडीएफबी के विरूद्ध जोरदार अभियान आरंभ कर दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal