मेरठ। गौरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है। सोमवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि हिंदू महासभा ने शारदा रोड स्थित अपने कार्यालय पर प्रधानमंत्री की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदुत्व के नाम पर राजनीति करती आ रही है। कभी राम मंदिर, कभी समान नागरिक संहिता, कभी गांधी वध तो अब गौरक्षकों को लेकर हिंदुओं के साथ विश्वासघात की राजनीति कर रही है। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा के गलत राजनीति के कारण ही भारत अब तक हिंदू राष्ट्र नहीं बन सका है।जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल और महानगर अध्यक्ष भरत राजपूत ने आने वाले विधानसभा चुनावों में सच्चे हिंदू प्रत्याशियों को चुनाव जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि 1907 से लेकर आज तक हिंदू महासभा तमाम आरोपों और निंदा को झेलकर भी हिंदू हितों के लिए कार्य कर रही है और देश को सही इतिहास का ज्ञान कराती है। श्री अग्रवाल ने गायों की राजनीति करने वालों की सीबीआई जांच कराने की मांग की। इस मौके पर अरविंद शर्मा, सोनू शर्मा, विक्की शर्मा, प्रवीण त्यागी, सनी भाटिया, ऋषि कुमार आदि मौजूद थे।