मालदा। मालदा शहर के फिरोजपुर इलाके में सोमवार को मकान बनाने के लिए खुदाई करने के दौरान नरकंकाल मिला है। सूचना मिलते ही इंगलिशबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और खुदाई में मिले नरकंकाल को बरामद कर अपने साथ ले गई।पुलिस ने बताया कि फजलु शेख नामक व्यक्ति के पुराने मकान तोडने के बाद वहां नये मकान बनाने के लिए खुदाई का काम चल रहा था। सोमवार में दोपहर को श्रमिकों ने मिट्टी की खुदाई के समय नरकंकाल के टुकडे देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि यहां पहले कब्रिस्तान हुआ करता था। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है।