अफगानिस्तान में हाल में हुए बम धमाके में दर्जनों लोगों की जान चली गई। दरअसल एक चुनावी रैली के दौरान आतंकी हमला किया गया, जिससे रैली में शामिल कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं जानकारी के अनुसार इस आत्मघाती हमले में जहां कई लोगों की मौत हुई है तो वहीं दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। जिन्हें तत्काल प्रभाव से चिकित्सीय इलाज के लिए भेजा गया है। 
दरअसल अफगानिस्तान में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होना है और इस चुनाव के पूर्व वहां पर संसदीय चुनाव कराए जा रहे हैं, जिसके लिए एक रैली का आयोजन किया गया था। अब ऐसी स्थिति में हुए इस बम धमाके से आसपास के क्षेत्र का माहौल और भी गंभीर बन गया है।
देश के एक क्षेत्र में हुए इस तरह के बम धमाके से चुनाव होने के पूर्व ही कुछ संकेत मिल रहे हैं। वहीं इस पर उच्च अधिकारीयों का कहना हैै कि इस तरह हुए बम धमाके से चुनाव के दौरान वोटरों को डराने का काम किया जा रहा है। इस हादसे में घायल हुए सभी घायलों का इलाज जारी है साथ ही कहा जा रहा है कि आगे भी घायलों की संख्या बढ़ सकती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal