कानपुर। देश के बहुप्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी कानपुर में एक छात्र की हुई मौत के बाद बवाल मच गया है। गुस्साए छात्रों ने मंगलवार को जीटी रोड को जाम कर दिया जमकर उत्पात मचाया। वे इलाज के दौरान लापरवाही बरतने वाले डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते रहे। जस्टिस फॉर आलोक के नारे लगा रहे छात्रों को नियंत्रित करने के लिए भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
छात्रों ने संस्थान से मृतक साथी के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की बात कही और यहीं नहीं उनका आरोप था कि संस्थान के हेल्थ सेंटर में सांठ-गांठ कर अप्रशिक्षित डाक्टरों को नियुक्ति दी जाती है। ऐसे डाक्टरों के चलते ही कई बार छात्र असमय काल के गाल में समा जाते है। इसकी जांच होनी चाहिए और ऐसे डाक्टरों का मेडिकल सार्टिफेकिट रद्द करते हुए इन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
छात्रों ने कैंडिल मार्च निकालकर आलोक को श्रद्धांजलि दी और कहा जब तक न्याय नहीं मिलेगा हम यूं ही प्रदर्शन करते रहेंगे। हालांकि की जाम लगाए जाने से लोगों को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।
फोर्स तैनात
छात्रों को उग्र व जीटी रोड पर हजारों की भीड़ देख भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। कुछ ही देर में जिला प्रशासन के अफसर भी पहुंचे और स्थिति को सामान्य करने के लिए छात्रों से बातचीत की। इसके बाद भी छात्र सड़क से नहीं हटे। जिससे जीटी रोड पर भीषण जाम लग गया।