वॉशिंगटन: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जोए बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा है कि वह मुस्लिम विरोधी रुख अपनाकर इस्लामिक स्टेट के इशारों पर चल रहे हैं तथा उनके विचार बहुत ही ज्यादा खतरनाक हैं। बाइडेन ने कहा कि ट्रंप के विचार न केवल गलत हैं बल्कि बहुत ही खतरनाक हैं और वैसे नहीं हैं जैसे अमेरिकियों के होते हैं। राष्ट्रपति पद के लिए ड्रेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में प्रचार कर रहे बाइडेन ने पेन्सिलवानिया में एक चुनाव रैली में कहा कि यह तो आतंकवादियों के और उनके दुष्प्रचार के अनुसार चलने वाली बात है। बाइडेन ने कहा कि आईएसआईएस के शीर्ष नेता अल बगदादी को हम बिन लादेन के बाद से ही खोज रहे हैं।