बगदाद। आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट का एक शीर्ष कमांडर उमर अल शिशानी इराक में मारा गया । जिहादियों से संबद्ध अमाक एजेंसी ने यह जानकारी दी । पेंटागन ने मार्च में ऐलान किया था कि ‘उमर द चेचन’ के नाम से जाना जाने वाला शिशानी उत्तर पूर्वी सीरिया में अपने काफिले में हुए हवाई हमले में घायल होने के बाद शायद मर गया है। बहरहाल, अमाक का दावा इससे बिल्कुल उलट है। अमाक ने ‘सेना के एक सूत्र’ का हवाला देते हुए कल कहा कि शिशानी शरकत शहर में मारा गया। उस समय वह मोसुल शहर में सैन्य अभियान के खिलाफ सक्रिय था। इराकी बलों का मोसुल को अपने कब्जे में लेने के लिए अभियान अंतिम चरण में है। पेंटागन ने बताया कि शरकत शहर मोसुल के उत्तर में सड़क के किनारे है लेकिन इराकी बल हाल ही में कयारा इलाके में स्थित एक प्रमुख सैन्य स्टेशन को पुनरू अपने नियंत्रण में लेने के लिए शरकत को छोड़ कर आगे बढ़ गए। कयारा शरकत के और आगे उत्तर में है। अमाक ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि शिशानी कब मारा गया। लेकिन कमांडर का मारा जाना जिहादी समूह के लिए बड़ा झटका है। गुट को इस साल इराक में गहरा नुकसान उठाना पड़ा है।