सैन फ्रांसिस्को। डुअल सेटअप कैमरा में वाइड एंगल के लिए एक लेंस और दूसरा टेलीफोटो क्वालिटी के लिए दिया गया है। वाइड एंगल तस्वीर में लाइट बैलेंस करता है। आईफोन7 में डुअल सेटएप कैमरा दिया गया है। इसकी तस्वीर में डीएसएलआर जैसी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिलेगी नए आईफोन 7 में 1x से बढ़ा कर 10x तक जूम किया जा सकेगा ।7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. जो hd होगा. 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. आईफोन7 का कैमरा 60 % फास्टर होगा. और 30 फीसदी तक एनर्जी सेविंग करेगा. नया आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट होंगे. होम बटन टच इंटेंसिटी पर काम करेगा। इस बार प्योर ब्लैक कलर वैरिएंट लॉन्च किया गया है. नए आईफोन 7 की बॉडी एल्युमिनियम की बनी होगी. आईफोन7 कंपनी का सबसे बेहतरीन आईफोन है । iOS 10 सबसे सफल और बड़ा ओएस साबित हुआ है। दुनिया में अब तक 1 बिलियन आईफोन की बिक्री की गई है।