नई दिल्ली। कांग्रेस दिल्ली के कुछ नेताओं पर पार्टी को विश्वास में लिए बगैर उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात के आरोप में अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का मन बना रही है। पार्टी नेता इस मामले की शिकायत आलाकमान से करेंगे।दरअसल कांग्रेस नेताओं ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात करके उनसे आम आदमी पार्टी को भंग करने की मांग की थी। नजीब जंग से मिलने वालों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष योगानंद शास्त्री, कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे रमाकांत गोस्वामी, मंगतराम सिंघल, पूर्व विधायक मतीन अहमद, आसिफ मुहम्मद खान, पूर्व कांग्रेस महिला अध्यक्ष ओनिका मल्होत्रा आदि शामिल थे। इन नेताओं ने आरोप लगाया था दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है।सूत्रों के अनुसार इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की वजह यह है कि पार्टी का यह एजेंडा ही नहीं है कि वह आप सरकार को भंग करने की मांग करे। पार्टी चाहती है कि सरकार चले और अपने ही नकारात्मक कामों से उसकी पोल खुले। फिलहाल पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष माकन इस मसले को पार्टी की अनुशासनात्मक कमेटी में भेजने जा रहे हैं ताकि पार्टी के नियमों की अवहेलना करने वाले इन नेताओं के खिलाफ कार्ऱवाई की जा सके।