भारत में होने वाले क्रिकेट के बधिर टी—20 विश्वकप को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। भारत के अलावा इंग्लैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं
भारत इस साल पहली बार बधिर आईसीसी टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है वहीं इस टूर्नामेंट का आयोजन इस साल नबंवर में होगा। यहां बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन मुख्य बधिर क्रिकेट सोसाइटी डीसीएस द्वारा किया जा रहा है और गुरूवार को आईसीसी ने इसकी अधिकारिक जानकारी दी है। इसके अलावा भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य लक्ष्य भारत में सुनने में असमर्थ लोगों के लिए क्रिकेट का प्रचार और आयोजन करना है।
गौरतलब है कि इस विश्वकप में आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें मुख्य रूप से बधिर खिलाड़ियों पर ही सबकी नजरें होंगी। नौ दिनों तर चलने वाले इस टूर्नामेंट में 200 खिलाड़ी जीत के लिए संघर्ष करेंगे। यह टूर्नामेंट 23 से 30 नवम्बर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में हर दिन चार मैच खेले जाएंगे और मुख्यत: आठ टीमों को दो भागों में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक टीम ग्रुप स्तर पर तीन मैच खेलेगी