भारत और बांग्लादेश टीम के बीच शुक्रवार की रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2018 का खिताबी मुक़ाबला खेला गया. यह मैच बेहद रोमांचक रहा और हार जीत का फैसला आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ. क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी आशा थी की फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच हो लेकिन उलटफेर में माहिर बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान से बेहतर क्रिकेट खेलते हुए पाकिस्तान की टीम को फाइनल से बाहर कर एशिया कप के फाइनल में अपना स्थान बनाया. भारत ने एशिया कप फाइनल मुक़ाबला 3 विकेट से जीत लिया है.
भारत ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की, बांग्लादेश ने अपना पहला विकेट 120 रनो के आसपास खोया था. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ ‘लिटन दास’ से सर्वाधिक 121 रन 117 गेंदों पर बनाये. बांग्लादेश को शुरुआत बड़ी बेहतरीन मिली लेकिन मध्यम क्रम की बांग्लादेशी बल्लेबाज़ी उस लय को बरकरार नहीं रख पाई. बांग्लादेश की पूरी टीम 48 ओवर और तीन गेंद में 222 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारतीय बॉलर्स ने अपनी कमजोरियों को भांप कर मैच में वापसी की, सैकड़ा पार होने पर पहला विकेट गिरना और दूसरे सैकड़े तक में पूरी टीम को आल आउट कर पवेलियन में वापस भेज देना गेंदबाजी का बेहतर प्रदर्शन ही माना जाता है. 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 35 रन पर शिखर धवन के रूप में पहला विकेट खोया.नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों में छोटी- छोटी किन्तु महत्वपूर्ण साझेदारियां बनती रहीं. इसी बीच मैदान पर उतरे केदार जाधव धोनी के साथ रनिंग के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आने की वजह से मैदान से बाहर हो गए, लेकिन भुवनेश्वर कुमार के आउट होते ही वापस मैदान पर आये और पारी के पचासवें ओवर की आखिरी में महमुदुल्लाह की गेंद पर कट करते हुए सिंगल दौड़ कर भारतीय टीम को एशिया कप चैम्पियन बना दिया. भारत ने एशिया कप फाइनल मुक़ाबला 3 विकेट से जीत लिया है