Monday , January 6 2025

आजम खां के बयान पर बुलन्दशहर के पीड़ित परिवार ने जताई नाराजगी

unnamed (13)बुलन्दशहर। बुलन्दशहर के हाइवे पर हुई घटना में पीड़ित परिवार ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व कैबिनेट मंत्री आजम खां के बयान पर नाराजगी जतायी है। बुलन्दशहर में हुई घटना के पीड़ित परिवार ने सामने आते हुये कहा है कि आजम खां को शर्म आनी चाहिए। 
बुलन्दशहर के हाइवे पर हुई मां—बेटी के साथ गैंगरेप की घटना को आजम खां ने राजनीतिक साजिश करार दिया तो इस पर पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने कहा कि आजम खां को शर्म आनी चाहिए। आजम के बेटी के साथ अगर ऐसी घटना होती तो भी क्या ऐसी ही बात वह करते।
पीड़ित बच्ची के पिता ने कहा कि जब घटना हुई तो सौ नम्बर लगाया गया। जिसका कोई भी परिणाम न मिला तो फिर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से सम्पर्क किया गया। बाजवूद जब मुख्यमंत्री का निर्देश जारी हुआ तो शासन प्रशासन जागा।
उन्होंने कहा कि आजम खां के बयाान से हम आहत है और हमारी मांग है कि जल्द से जल्द असल दोषी को पकड़े और उनके अपराध की उन्हें सरकार सजा दें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com