टीमें : 32
ग्रुप : 08
मैच : 64
दिन : 32
इस बार दावेदार :
ब्राजील (5 बार चैंपियन) : नेमार की जबरदस्त लय। मजबूत आक्रमण। दबदबा कायम कर खेलने की शैली।
जर्मनी : (4 बार चैंपियन) : टीम में गहराई। बेहतरीन तालमेल। पिछली बार की चैंपियन होने का आत्मविश्वास।
स्पेन : (1 बार चैंपियन) : पजेशन आधारित फुटबॉल की शैली। इनिएस्ता, विला और रामोस की तिकड़ी से उम्मीदें।
बेल्जियम : (अब तक नहीं जीता) : औसत उम्र 27.6। सबसे अनुभवी टीमों में शुमार। कप्तान हेजार्ड व केविन डी ब्रुएन से ढेरों उम्मीदें।
8 देश ही अभी तक यह ट्रॉफी जीत पाए हैं
आज पहली भिड़ंत –
रूस (70वां रैंक) बनाम सऊदी अरब (67वां रैंक)
रात 8:30 बजे से
प्रसारण : सोनी नेटवर्क पर
मेसी-रोनाल्डो नहीं, इन पर रखिए नजर :
इस विश्व कप में मेसी और रोनाल्डो जैसे दिग्गजों के बीच जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने लायक होगा, उनमें नेमार, सुआरेज, सालाह, पोग्बा, डी ब्रुएन, कवानी, ग्रीजमैन, हैरी कैन और मूलर शामिल हैं।