मणिपुर :
इंफाल जिले के खुमान लंपक में सेना के ट्रांजिल कैंप पर हुए एक IED बम ब्लास्ट में एक असम राइफल्स का जवान शहीद हो गया. वहीँ 3 जवान घायल हुए हैं.
अज्ञात उग्रवादियों ने असम राइफल्स के शिविर के पास ये बम लगाया था . घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस को विस्फोट के बाद घटनास्थल पर भेजा गया.अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने बेम घमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है, सेना मामले की जांच पड़ताल में लग गई है.