मणिपुर : मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में ZUF उग्रवादियों के साथ बुधवार को हुई मुठभेड़ में 21वीं पैरा के मेजर अमित देसवाल शहीद हो गए. सेना अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और विशेष बल कर्मियों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में एक उग्रवादी भी मारा गया है. सेना का तलाशी अभियान अब भी जारी है.
अमित देशवाल सेना की स्पेशल फोर्स का हिस्सा थे जो मणिपुर में उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है. मंगलवार रात से चल रही इस मुठभेड़ में एक उग्रवादी के भी मारे जाने की खबर है.
शहीद कमांडो मेजर अमित देशवाल हरियाणा के झज्जर के रहने वाले थे. कुछ महीने पहले ही वो UN पीसकीपिंग फोर्स में ड्यूटी कर लौट थे.