कार्बी आंग्लांग। असम के पहाड़ी जिले कार्बी आंग्लांग के रंगबंगवे थानातंर्गत पाटाचारा इलाके में संदिग्ध आतंकियों ने शुक्रवार की देर रात 11.45 बजे पुलिस दल पर संदिग्ध आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। इस हमले में असम पुलिस बटालियन (एपीबीएन) के एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल जवान को उन्नत चिकित्सा के लिए गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।रंगबंगवे पुलिस ने हिंदुस्थान समाचार को शनिवार को बताया कि बीते कल देर रात पाटाचार इलाके में पुलिस की एक पार्टी गश्त पर थी। इसी बीच आतंकियों ने घात लगाकर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग कर दिया। हमले में एपीबीएन का एक जवान रातुल गोगोई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य एक जवान तपन ज्योति डेका गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल डेका को तुरंत कार्बी आंग्लांग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जीएमसीएच में उन्नत चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि हमला किस आतंकी संगठन ने किया था, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए हैं। सुरक्षा बल पूरे इलाके की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में स्वतंत्रता दिवस के आसपास आतंकी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आतंकी घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं। हाल ही में पूर्वोत्तर के कई आतंकी संगठनों ने एक संयुक्त ई-मेल जारी कर स्वतंत्रता दिवस का बहिष्कार करने का आह्वान किया था, साथ ही उन्होंने 15 अगस्त को आम हड़ताल की घोषणा की है। असम सरकार ने राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है। बीते कल देर शाम ऊपरी असम के तिनसुकिया में भी संदिग्ध आतंकियों ने ग्रामीण के घर पर गोलीबारी कर पिता-पुत्र की हत्या कर दी थी, जबकि कई लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।