नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट के विज्ञापन नियमों का AAP ने किया उल्लंघन, लौटाने होंगे 18 करोड़ रुपयेकेंद्र सरकार की बीबी टंडन समिति ने दिल्ली सरकार को राज्य से बाहर छपे विज्ञापनों का पैसा चुकाने का आदेश दिया है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को सुप्रीम कोर्ट की विज्ञापन गाइड लाइंस के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। केंद्र सरकार की बीबी टंडन समिति ने दिल्ली सरकार को राज्य से बाहर छपे विज्ञापनों का पैसा चुकाने का आदेश दिया है। टंडन समिति ने दिल्ली सरकार को निम्न चार कैटेगरी के तहत छपे विज्ञापनों पर हुए खर्च की भरपाई करने का निर्देश दिया है।
केंद्र की कंटेंट रेगुलेशन कमेटी ने ने आम आदमी पार्टी को इन तमाम विज्ञापनों पर खर्च हुए रकम को सरकारी खजाने में वापस जमा करने के आदेश दिए हैं। आम आदमी पार्टी ने पूरे देश में विज्ञापनों पर कुल 18 करोड़ 47 लाख रुपये खर्च किए थे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कंटेंट रेगुलेशन कमेटी ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी की छवि बनाने के लिए सार्वजनिक धन का विज्ञापनों पर गलत इस्तेमाल किया है। यह सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन है।