अमरीका में राष्ट्रपति पद के रिपबल्किन उम्मीदवार डोनॉल्ड ट्रंप एक बार फिर विवादों में आ गए हैं । वजह है उनका अपनी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर दिया गया एक बयान । ट्रंप ने फिर से हिलेरी पर तंज कसते हुए कहा है, “हिलेरी के बॉडीगार्ड अपनी बंदूके हटाकर तो देखें, फिर देखेंगे कि क्या होता है। डेमोक्रेटिक पार्टी ने उनके बयान की तीखी निंदा करते हुए कहा है कि ट्रंप हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। आलोचकों का मानना है कि ट्रंप अप्रत्यक्ष तरीके से हिलेरी की हत्या की बात कर रहे हैं । और ऐसा वे दूसरी बार दोहरा रहे हैं । अमरीकी शहर मियामी में उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “हिलेरी के सुरक्षाकमियों की बंदूकें वापस ले ली जाएं । उसके बाद मैं देखना चाहूंगा कि उन्हें क्या होता है। उन्होंने आगे कहा, “हिलेरी हथियारों से दूर रहना चाहती हैं । ज़रा उनकी इस इच्छा को पूरा कर दिया जाए फिर देखते हैं कि उनके साथ क्या होता है, हालांकि यह काफी खतरनाक कदम होगा ।