जिनेवा। भारत सौर ऊर्जा पर विवाद के मामले में विश्व व्यापार संगठन में मुकदमा हार गया है। डब्ल्यूटीओ की अपीलीय संस्था ने सौर ऊर्जा मामले में अमेरिका के साथ विवाद में भारत के खिलाफ दिए गए समिति के फैसले को सही ठहराया है। भारत सरकार अमेरिका की इस शिकायत को गलत साबित करने में नाकाम रही कि उसने भारतीय सौर ऊर्जा क्षेत्र में आयातकों के बीच भेदभाव किया। ओबामा सरकार ने भारत के राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत घरेलू कलपुर्जों की अनिवार्यता को चुनौती दी थी। WTO की अपीलीय प्राधिकार के जजों ने पहले के फैसले को सही ठहराया जिसमें कहा गया है कि सोलर पावर डिवेलपर्स के लिए भारत में बने सेल्स और मॉड्यूल्स के इस्तेमाल को अनिवार्य बनाकर भारत ने डब्ल्यूटीओ के नियमों को तोड़ा है। अपील का आखिरी फैसला है और अब भारत को अपने कानून में डब्ल्यूटीओ के कानूनों के अनुसार बदलाव करना पड़ेगा।