Tuesday , January 7 2025

हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र ने ‘तनाव’ में आकर लगाई फांसी

haहैदराबाद । हैदराबाद विश्वविद्यालय के एक छात्र ने शनिवार को कथित तौर पर अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि छात्र ने संभवत: तनाव के कारण आत्महत्या की है। हैदराबाद विशविविद्यालय में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स के फर्स्ट ईयर का छात्र नेली प्रवीण कुमार हॉस्टल के अपने कमरे (एल 204) में मृत पाया गया। प्रवीण के रूममेट ने तड़के 4.15 बजे उसे फांसी पर झूलते देखा था। उसने दूसरे छात्रों को इस बारे में बताया, जिन्होंने विश्वविद्यालय के मेडिकल ऑफिसर को सूचित किया । प्रवीण को कैंपस के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी उस्मानिया जनरल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस उपायुक्त (मधापुर) कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रवीण के कमरे से कोई सुइसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन दो हाथ से लिखे नोट बरामद हुए हैं, जिससे लगता है कि उसने तनाव की वजह से ऐसा कदम उठाया। छात्र ने लिखा है कि वह पढ़ाई में अच्छा नहीं कर पाने को लेकर दुखी और असहाय महसूस करता है।प्रवीण ने तेलुगू में लिखा है, ‘मुझे कुछ समझ नहीं आता कि आखिर मैं क्यों नहीं कुछ कर सकता। मुझे समझ नहीं आता कि मैं डरा हुआ क्यों हूं।’ उसने लिखा, ‘बहुत से लोग हैं, जो पढ़े-लिखे नहीं हैं, फिर भी खुश हैं। मैं नहीं समझ पा रहा कि मैं क्यों नहीं जी सकता।’ पुलिस उपायुक्त ने कहा कि हस्तलिखित नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। प्रवीण तेलंगाना में महबूबनगर जिले के शादनगर शहर का रहने वाला था। उसने दो महीने पहले ही ऐडमिशन लिया था । विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक बयान में कहा गया, ‘पुलिस मामले की जांच कर रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com