नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में मजबूती के रख के बावजूद आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में आज सोना 40 रपये गिरकर 28,700 रपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव कमजोर पडने से चांदी भी 50 रपये की गिरावट के साथ 40,400 रपये प्रति किलो रह गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं के साथ साथ फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आई लेकिन विदेशों में मजबूती के रख से नुकसान कुछ सीमित रहा।वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना की कीमत 0।06 प्रतिशत बढकर 1,172.90 डॉलर प्रति औंस हो गयी।
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 40 . 40 रपये घटकर क्रमश: 28,700 रपये और 28,550 रपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई। शनिवार के कारोबार में इसमें 30 रपये की तेजी आई थी।हालांकि, गिन्नी की कीमत 24,200 रपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही।
सोने की ही तरह चांदी तैयार 50 रपये घटकर 40,400 रपये प्रति किलो रह गई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 45 रपये की गिरावट के साथ 40,295 रपये प्रति किलो रह गई।दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 71,000 रपये और बिकवाल 72,000 रपये प्रति सैकडा पर स्थिरता का रख लिए पूर्वस्तर पर ही बंद हुई।