Friday , December 27 2024

आरबीआई कर्मंचारी के मकान में लाखो की लूट

download (5)लखनऊ । राजधानी के मडिय़ांव थाना क्षेत्र के श्याम बिहार कालोनी में रहने वाले आरबीआई कर्मचारी किशन कुमार पाण्डेय के मकान में चोरों ने घर में घुसकर लाखों के माल को पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद मामला दर्जकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह अपने आवास पर लौटे किशन कुमार पाण्डेय ने देखा कि उनके घर का ताला टूटा पड़ा है और के अन्दर का सारा समान बिखरा है। घर में रखी आलमारी भी खुली पड़ी है, चोरों ने घर का कोना-कोना खंगाला था। यह देख किशन पांडेय के होश उड़ गये घर में रखा लाखों का मालपार कर दिया है। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद  चलती बनी। मडिय़ांव पुलिस के अनुसार चोरों ने बरा बदे के रास्ते घर में घुसकर अंदर से बंद ताले को तोड़कर प्रवेश किया है। चोरों ने अलमारियों व कमरों में कोना कोना खंगालने के बाद घर में रखे पचास हजार रुपए कैश, लाखों के जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरी वाले दिन किशन कुमार अपने ससुराल गए थे। गुरुवार को लौटकर आये तो घर में सारा समान बिखरा पड़ था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com