लखनऊ । राजधानी के पीजीआई थानाक्षेत्र में पिछली 12 जुलाई को युवक की हत्या करके उसका शव चादर में लपेटकर फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है। बता दें मृतक के सिर, गर्दन, चेहरे समेत कई जगहों पर चोट के निशान मिले थे। इसके आधार पर पुलिस ने पहचान कराने का प्रयास किया था। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान सोशल मीडिया के जरिये उसके परिजनों ने कर ली है। एएसपी उत्तरी विजय ढुल ने बताया पिछले दिनों उतरेटिया स्टेशन से करीब तीन सौ मीटर दूरी पर स्थित आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-सी 10 में सड़क किनारे चादर में लिपटा एक युवक का शव मिला था। मृतक बादामी और सफेद रंग की डिजाइनर चादर में लिपटा था। लग रहा था कि मृतक की घर में वजनदार और धारदार हथियार से हत्या कर शव को फेंका गया है। मृतक के शरीर पर सफेद सैण्डों बनियान और ग्रे-कलर की पैंट थी। मृतक के पैर का अंगूठा समेत उसका घुटना घिसा होने के साथ ही उस पर मिट्टी लगी थी। पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, तो पता चला मृतक सत्यवीर त्यागी गोलापुर कंचनपुर राजस्थान का रहने वाला था। मृतक की पहचान उसके भाई पप्पू त्यागी ने की। वह आशियाना के सेक्टर-के में रहने वाले सीतापुर में पोस्टेड कमिश्नर विनोद कुमार के घर में गाड़ी चलाता था। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मोबाइल सर्विलांस के जरिए पीजीआई थाना प्रभारी जुबैर अहमद की टीम ने मूलरूप से राजस्थान हालपता कानपुर निवासी मोती सिंह को गिरफ्तार किया है। जबकि हत्या में शामिल उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।