लखनऊ। राजधानी में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी लुटिया चोरों का तांडव थमता नजर नहीं आ रहा है। इन चोरों ने तरफ मडिय़ावं थानाक्षेत्र में लाखों के जेवर, नगदी और स्कूली बच्चों के बैग तक उड़ा ले गए। वहीं काकोरी इलाके में घर में घुसकर दम्पति को डंडे मारकर घायल करके उनके वर्तन और घरेलू सामान लूट ले गए। पुलिस ने पीडि़तों की तहरीर पर चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मडिय़ावं थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज की श्याम बिहार कालोनी में रहने वाले किशन कुमार पांडेय ने बताया वह पत्नी और बच्चों के साथ चिनहट के कमता स्थित अपनी ससुराल जन्म दिन में गए थे। वहां से घर वापस आये तो घर में सामान गायब था। चोरों ने पड़ोसी के घर से चढ़कर घर में सबमर्सिबल के लिए रखे 50 हजार रुपए नगद, करीब डेढ़ लाख रुपए, के जेवर, घर का कीमती सामान यहां तक की बच्चों के स्कूली बैग तक चोरी कर लिए। वहीं काकोरी थानाक्षेत्र के बाजनगर में गांव के बाहर मकान बनाकर रह रहे श्रीकेशन और उनकी पत्नी रजनी के घर के अंदर रात के अंधेरे में घुसकर अज्ञात चोरों ने वर्तन और घरेलू सामान पार कर दिया विरोध करने पर चोरों ने डंडे से पिटाई भी कर दी। इससे दंपति को चोटें भी आयी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही घटनाओं में छानबीन के बाद तहरीर के आधार पर चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal