लखनऊ। राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में पिछली 28 मई 2016 को सचिवालय में कार्यरत निजी सचिव सुनीता कुरील के घर रूचिखंड में घुसकर अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके मुंह पर टेप लगाकर हाथापाई कर एक मोबाइल, सोने की चेन, कान की बाली लूटने वाले दो आरोपियों को प्रियंम प्लाजा के पास से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लूट की चैन और मोबाइल बरामद कर घटना का खुलासा करने का दावा किया है। थाना प्रभारी आशियाना संजय पांडेय ने बताया आरोपियों को एसआई शेर बहादुर मौर्य, सचिन गुप्ता, कॉन्स्टेबल विमल, सुमित ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम घुसवल खेड़ा सरोजनीनगर निवासी सनी शर्मा और नीलमथा निवासी शीतला प्रसाद बताया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने २८ मई को सचिवालय में कार्यरत निजी सचिव सुनीता कुरील से मुंह पर टेप लगाकर उनसे एक मोबाइल, सोनी की चेन, कान की बाली लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।